02
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की 07 साल अनुभवी (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि आंवले का सेवन शरीर के लिए संजीवनी समान है. यह नाक से खून निकलना, गले की खराश, हिचकी, उल्टी-दस्त, कब्ज, पाचन तंत्र, सर्दी-खांसी, जुकाम-बुखार, बवासीर,पीलिया, डायबिटीज,धातु रोग, कैंसर से बचाव, गठिया, कुष्ठ रोग, खुजली, चर्म रोग, दांतों के लिए, हृदय और नसों की समस्या में बेहद लाभकारी और गुणकारी होता है.