चंडीगढ़, 12 अगस्त 2024- हरियाणा सरकार ने पंजाब और हरियाणा की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर को खोलने के संबंध में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट (एससी) में चुनौती दी है। सरकार की याचिका पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. इस बीच पंजाब और हरियाणा दोनों सरकारों ने कमेटी के लिए सुप्रीम कोर्ट को नाम दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों को इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि नेशनल हाईवे पर कोई पार्किंग नहीं है. दोनों राज्यों को सहमति से शंभू बॉर्डर खोलने का साहस करना चाहिए।