शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को SKM का समर्थन, 18 जनवरी को होगी अगली मीटिंग
हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले 11 महीने से चल रहे किसानों के आंदोलन को अब संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) का समर्थन मिल गया है। पटियाला के पातड़ा में आज हुई चार घंटे की बैठक में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान नेताओं और SKM के नेताओं ने मिलकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के रास्ते पर चर्चा की।
किसान नेता सरवण पंधेर ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि 18 जनवरी को फिर से एक मीटिंग होगी, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी और सरकार पर दबाव बनाने के तरीके पर विचार किया जाएगा। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि इस आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए सभी दलों को एकजुट होना होगा, और इस बीच कोई भी साथी एक-दूसरे पर टिप्पणी नहीं करेगा।
वहीं, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है, जो अब 49 दिन पूरे कर चुका है। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है, और डॉक्टरों का कहना है कि उनका शरीर सिकुड़ने लगा है, जो एक गंभीर स्थिति है। बावजूद इसके, डल्लेवाल मेडिकल सहायता नहीं ले रहे हैं। पंजाब सरकार ने धरनास्थल के पास अस्थायी अस्पताल और एंबुलेंस तैनात की है।
आंदोलन को लेकर किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां और सुरजीत सिंह फूल ने भी अपने विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने बताया कि अब एकता के लिए काम किया जाएगा और 18 जनवरी को होने वाली बैठक में आगे की रणनीति पर मोहर लगेगी। 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की योजना भी बनाई जाएगी।