वोटिंग के बाद क्‍यों परेशान है बीजेपी, मध्‍य प्रदेश के विधायकों से पूछे ये 8 सवाल…

हाइलाइट्स

प्रभारी और सह प्रभारी सहित प्रदेश बीजेपी के दिग्गज बीजेपी नेता इस रिपोर्ट का आंकलन करेंगे. करीब आधे से ज्यादा विधायक रिपोर्ट सौंप चुके हैं. इसके आधार पर ही विधायकों का आंकलन होगा

भोपाल (प्रशांत कटारे) : मध्य प्रदेश बीजेपी ने अपने सभी विधायकों से लोकसभा चुनाव पर रिपोर्ट मांगी है. जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है, उसकी वजह भी विधायकों से पूछी गई है. विधायकों से रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व रिपोर्ट पर आंकलन करेगा. 25 मई को मतदान के बाद या फिर 30 मई के बाद कभी भी बीजेपी के रणनीतिकारों की बैठक बुलाई जा सकती है. बैठक के लिए एमपी चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी प्रदेश में पहुंचेंगे.

प्रभारी और सह प्रभारी सहित मध्‍य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज बीजेपी नेता इस रिपोर्ट का आंकलन करेंगे. हालांकि 30 मई तक सीएम मोहन यादव और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी प्रचार के लिए दूसरे राज्यों व्यस्त हैं.

सूत्र बताते हैं कि करीब आधे से ज्यादा विधायक रिपोर्ट सौंप चुके हैं. जो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार है. विधायकों द्वारा भेजी जाने वाली रिपोर्ट और पार्टी के ज़रिए तैयार कराई गई रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा. इसके आधार पर ही विधायकों का आंकलन होगा, जो उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगा. ख़ास तौर पर मंत्रियों के बारे में रिपोर्ट के आधार पर आंकलन महत्वपूर्ण होगा.

रिपोर्ट में जो सवाल पूछे गए हैं…

1. विधायकों के क्षेत्र में वोट प्रतिशत कैसा रहा?
2. बूथ वार वोट प्रतिशत की स्थिति कैसी है रही?
3. किन-किन बूथों पर पिछले चुनावों की तुलान में 370 वोट ज्यादा पड़े?
4. जहां वोट कम पड़ा वहां वोट, उसका पार्टी के अनूकूल परिणाम पर कितना असर पड़ेगा?
5. वोट प्रतिशत कम होने की मूल वजह?
6. विधायक ने मतदान बढ़ाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए?
7. पार्टी के किस नेता ने अथक मेहनत की, किसने की फॉर्मेलिटी?
8. विधायकों ने प्रचार के दौरान गांवों में कितनी रातें बिताईं?

बीजेपी अपनी वास्तविकता समझ चुकी है- कांग्रेस
बीजेपी के विधायकों से फीडबैक मांगे जाने पर कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को फीडबैक की जरूरत क्या है? चुनाव आयोग से लेकर पूरा तंत्र तो उन्हीं का है. कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि और भी कुछ बचता है तो ईवीएम सेट कर दी जाती हैं.. लेकिन, इस सबके बावजूद भी यदि बीजेपी फीडबैक ले रही है तो इसका मतलब साफ है कि वह वास्तविकता समझ चुकी है. वह समझ चुकी है कि उसकी हार होने वाली है. जो लक्ष्य उसने रखा है, उससे काफी पीछे रहने वाली है.

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक जीवंत संगठन है. हर चुनाव के बाद वह अपने संगठन और जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेती है. उसके माध्यम से वह आंकलन करती है कि जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसके कितने करीब पहुंची है. हमने विधानसभा चुनाव में डेढ़ सौ पार का नारा दिया था और संगठन की मजबूती के चलते 163 सीटें आईं. इस बार भी मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप और देश में 400 पर का नारा दिया है, उसे पार्टी हासिल करेगी.

Tags: Bhopal news, BJP, Madhya pradesh

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool