वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की है. वेस्टइंडीज ने पहले पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 92 रन बटोरे हैं. यह टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा पावरप्ले में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. निकोलस पूरन ने मैच का चौथा ओवर फेंकने आए अज़मतुल्लाह उमरज़ई के ओवर में 36 रन बटोरे. शुरुआती ओवरों में अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने कुछ नॉ-बॉल फेंकी, जिसका वेस्टइंडीज ने फायदा उठाया है. वेस्टइंडीज मुकाबले में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. वहीं इससे पहले, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप सी के अंतिम गेम में सह-मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. ऐसे में इस मैच के परिणाम का कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान दोनों ही ग्रुप सी में अभी तक अजेय रही हैं. ऐसे में किसी एक टीम का विजयी रथ आज जरुर रुकेगा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैककॉय.
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
West Indies vs Afghanistan LIVE Score, T20 World Cup 2024 LIVE Updates Straight From Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia