हजारीबाग. फैशन के इस दौर में महिलाओं के लिए हैंडबैग काफी मायने रखते हैं. लोग अपने आउटफिट के हिसाब से नए-नए डिजाइन के हैंडबैग ट्राई कर ना पसंद करते हैं. लेकिन, अधिक वैरायटी और काफी महंगे होने के कारण हैंडबैग सबके बजट में नहीं आ पाते. अगर आप कुछ नए मैटेरियल और नए डिजाइन के यूनिक हैंडबैग्स लेना चाह रही हैं तो हजारीबाग के इंद्रपुरी सिनेमा हॉल के मैदान में लगे डिज्नीलैंड मेले में पहुंचें.
यहां मुंबई के लेटेस्ट हैंडबैग का स्टॉल लगा है, जहां 150 से लेकर 300 रुपए में हैंडबैग उपलब्ध हैं. स्टॉल संचालक मो. साबिर बताते हैं कि वह 15 साल से हैंडबैग बेचने का काम कर रहे हैं. यह सारे हैंडबैग दिल्ली, मुंबई, जयपुर, आगरा आदि जगहों से मंगाए गए हैं. यहां पर हैंडबैग की शुरुआत 150 रुपए से हो जाती है, जिसमें सिंगल बैग और मिनी पर्स के ऑप्शन हैं. अभी स्टॉल में 500 से अधिक यूनिक डिजाइन के हैंडबैग उपलब्ध हैं.
काफी मजबूत हैं बैग
स्टॉल के संचालक मो. साबिर ने आगे बताया कि इन बैग्स में सिंगल बैग, हैंडबैग, स्टार बैग, एंबोसेड बैग, कार्टून बैग, राजस्थानी बैग हैं. साथ ही लेटेस्ट फैशन की कढ़ाई, बेल्ट में लेदर से बने बैग भी हैं. ये लेदर बैग्स की शुरुआत 150 रुपये से हो जाती है. इन बैग्स को महिलाएं ट्रेडिशनल फंक्शन से लेकर पार्टी में यूज कर सकती हैं. ये बैग्स साड़ियों से लेकर वेस्टर्न ड्रेस पर भी खूब खिलेंगे. साथ ही बैग काफी मजबूत भी हैं. एक बार खरीदारी करने पर आराम से 5 से 6 साल इसका महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Hazaribagh news, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 18:17 IST