हाइलाइट्स
कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.
Redmi 13C Sale: शाओमी रेडमी ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक फोन पेश करता रहता है. हाल ही में कंपनी ने रेडमी 13C 4जी को पेश किया था, और आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. कंपनी ने इस फोन को बजट रेंज में पेश किया है, और इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. खास बात ये है कि ग्राहक इस फोन पर डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
Mi.कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक रेडमी 13C की खरीद पर ग्राहकों को ICICI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा SBI बैंक कार्ड, HDFC कार्ड पर भी छूट पाई जा सकती है.
Redmi 13C 4G वेरिएंट की कीमत बताई जाए तो इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है, जो कि इसका लॉन्च प्राइज़ है. बाकी इसपर ऑफर के साथ सस्ते में खरीदारी की जा सकती है.
सेल में ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
Redmi 13C 4G के फीचर की बात करें तो इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले 1,600 x 720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये सस्ता फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है.
इस फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.
सस्ते फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ डेटा कलेक्ट करने के लिए एक तीसरा कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
.
Tags: Redmi, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 09:39 IST