विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, दिल्ली-रेलवे मुकाबला शुरू
विराट कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है और वे दिल्ली की ओर से अरुण जेटली मैदान पर रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं। पहले दिन की समाप्ति तक दिल्ली का स्कोर 41/1 था, जिसमें यश धुल 17 और सनत सांगवान 9 रन पर नाबाद रहे।
कोहली का यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में 15,000 से अधिक फैंस पहुंचे थे। कुछ फैंस तो सुबह 4 बजे से ही स्टेडियम के बाहर खड़े थे, जबकि एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया और कोहली के पैर छूने की कोशिश की, जिसे तुरंत सुरक्षा ने पकड़ लिया।
साथ ही, शार्दूल ठाकुर ने मुंबई के लिए मेघालय के खिलाफ हैट्रिक ली, जिससे मेघालय की टीम 86 रन पर आउट हो गई।
कोहली का रणजी ट्रॉफी में आखिरी मैच 2012 में हुआ था, और अब 12 साल बाद वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं।