हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें बीसीए, बीजेएमसी, बीबीए, बायोटेक, सीएनडी, बीसीएस, बीएफडी, बीएमएलटी और बी.वॉक एसडी कोर्स शामिल हैं. ये सभी कोर्स 10+2 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए हैं. कोर्स में नामांकन के सीयूएट एग्जाम अनिवार्य नहीं है. इन सभी कोर्स के माध्यम से छात्र आसानी से भविष्य में रोजगार में जुड़ सकते हैं.
इस संबंध में विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर बताया कि अभ्यर्थी इन कोर्स में नामांकन के लिए 15 जून की शाम 6 बजे तक चांसलर पोर्टल पर आवेदन दे सकते हैं. आवेदन का शुल्क सभी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये है. 20 से 24 जून तक संबंधित कॉलेज के संबंधित विभाग में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग या एग्जाम होगा. 26 जून को चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. 27 जून से 2 जुलाई की शाम 6 बजे तक तक छात्र ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं.
इन सब के अलावा विश्वविद्यालय में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी विथ डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंस और एमबीए के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इन सभी विधाओं में नामांकन तिथि, प्रक्रिया अलग-अलग है. किसी भी विषय में नामांकन लेने के लिए या नामांकन के संबंध में जानकारी लेने के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.vbu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:33 IST