साहिबगंज: सरकार लाख दावे कर ले पर व्यवस्था का लाभ गांव के लोगों से अछूता है. ऐसा ही एक मामला झारखंड के साहिबगंज में देखने को मिला है. यहां के सदर अस्पताल की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस तस्वीर में एक मरीज को एंबुलेंस न मिलने पर मरीज को खटिया पर टांग कर परिजन अस्पताल पहुंचा जा रहा है. इसके बाद यह तस्वीर झारखंड में खूब वायरल है.
फोन करने के बाद नहीं पहुंची एंबुलेंस
मामला, साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पचरुखी पहाड़ का है. जहां बीते दिन मंगलवार को चुन्नू पहड़िया नामक व्यक्ति अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची. काफी समय इंतजार करने के बाद परिजन मरीज को खटिया पर टांग कर कई किलोमीटर पैदल चलते हुए सदर अस्पताल पहुंचे. जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर मुकेश कुमार ने मरीज की जांच की गई.
जानिए क्या है पूरा मामला
मरीज के परिजन बेपरा पहाड़िया ने बताया कि मंगलवार को चुन्नू पहाड़िया घर के बाहर पेशाब करते हुए अचानक जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद उसका इलाज गांव में ही करवाया जा रहा था लेकिन स्थिति में सुधार नहीं देखते हुए 108 एंबुलेंस को कॉल किया. लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंचा तो मजबूरी में बांस से बने खाट पर ही मरीज को टांग कर अस्पताल लेकर आए.
अब खूब है चर्चा
इसके साथ परिजन ने बताया की ऐसी स्थिती हमेशा होती है. जब एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग को कई किलोमीटर पैदल चलकर खटिया पर मरीज को टांग कर अस्पताल पहुंचते हैं. वहीं अस्पताल से इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर या खूब शेयर हो रहा है और जिलेभर में इस तस्वीर की चर्चा हो रही है.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Lifestyle, Local18, Viral news
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 22:06 IST