Search
Close this search box.

वाह! रांची के इस प्रसिद्ध मंदिर में लेंगे अब रोपवे का मजा, रजरप्पा मंदिर के लिए भी रोड मैप तैयार

रांची: रोप-वे का मजा अब तक आपने देवघर या फिर बड़े-बड़े शहरों के पहाड़ों में ही लिया होगा. लेकिन अब आपको यह झारखंड की राजधानी रांची में भी देखने को मिलेगा. दरअसल, रांची के पहाड़ी मंदिर में रोप-वे बनने का काम जल्दी शुरू होगा. इसके अलावा रामगढ़ जिले में स्थित रजरप्पा मंदिर भी आध्यात्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा धार्मिक स्थलों को जल्द से जल्द विकसित करना होगा. इसके लिए अधिकारी चाहे तो अन्य राज्य के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर सकते हैं. वहीं,पहाड़ी मंदिर में विकास की योजना पर भी शीघ्र अमल करें.

जोरों शोर से हो रहा है काम
बता दें कि पहाड़ी मंदिर पर रोप-वे बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसके लिए विजिबिलिटी वेरिफिकेशन भी कराई जा चुकी है. इसकी रिपोर्ट जल्द आएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. पहाड़ी मन्दिर के विकास के लिए जो रोड मैप तैयार हुआ है. उस पर जल्दी काम शुरू होने वाला है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को काम में शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया है.

रजरप्पा मंदिर को भी किया जाएगा विकसित
पहाड़ी मंदिर के अलावा रामगढ़ जिले में स्थित रजरप्पा मंदिर को भी विकसित करने की कायवाद शुरू हो चुकी है. रजरप्पा मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है और वहां क्या नया किया जा सकता है. इसकी कार्य योजना पर भी चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा रजरप्पा में धार्मिक, आध्यात्मिक व पर्यटन क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. इसे देखते हुए इसका विकास करना काफी जरूरी है.

साथ ही, मुख्यमंत्री ने हुंडरु फॉल की मरम्मत और वहां पर गेस्ट हाउस निर्माण के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा धार्मिक स्थल जब पूर्ण रूप से विकसित होगी. तभी सांस्कृतिक गौरव बढ़ेगा और राज्य का अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगा.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool