नई दिल्ली:
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती दौर में बहुत ही शानदार क्रिकेट खेली, लेकिन वह अपनी लय खो बैठे और फिर “इलिमिनेटर” मैच में हार कर बाहर हो गए. लेकिन उसके खुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. इसमें खुद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और रियान पराग (Riyan Parag) सहित कई खिलाड़ी हैं. और इनमें एक खिलाड़ी निश्चित तौर पर मीडिय पेसर संदीप शर्मा भी हैं, जिनकी कप्तान सैमसन ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है. राजस्थान का अभियान शुक्रवार को हैदराबाद के हाथों मिली 36 से हार के बाद खत्म हो गया, लेकिन टीम की खामियों के बीच संदीप शर्मा ने सभी से तारीफ बटोरी. और यही वजह रही कि संजू सैमसन ने बड़ा कमेंट करते हुए संदीप को जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरा सबसे बड़ा गेंदबाज करार दिया.
सैमसन ने कहा कि मैं संदीप के लिए बहुत ही खुश हूं. वह ऑक्शन में नहीं बिके थे, लेकिन वह विकल्प के रूप में वापस आए, लेकिन जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी की, वह बहुत ही शानदार रहा है. और अगर हम आंकड़ों पर गौर फरमाएंगे, तो पिछले दो सालों में वह बुमराह के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ बॉलर रहे हैं. निश्चित तौर पर उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है.
हैदराबाद के खिलाफ प्ले-ऑप में संदीप ने हैदराबाद के दो अहम विकेट चटकाए. करो मरो के मैच में ट्रैविस हेड और क्लासेन के विकेट चटकाना अपने आप में सबकुछ कह देता है. खासतौर पर अर्द्धशतकवीर क्लासेन उनकी यॉर्कर पर आउट हुए, वह बहुत ही शानदार था. संदीप ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए. पिछले सीजन में संदीप को किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन रॉयल्स ने उनके प्रसिद्ध कृष्णा की जगह चुना. और तब से लेकर वह राजस्थान के अहम गेंदबाज के रूप में उभरे हैं. इस सीजन में संदीप ने 11 मैचों में 13 विकेट चटकाए. इकॉनमी रन-रेट 8.18 का रहा.
टूर्नामेंट के सफर के बारे में सैमसन ने कहा कि हमारे कुछ मैच बहुत ही शानदार रहे. और ऐसा इस साल ही नहीं, बल्कि पिछले तीन साल से ऐसा रहा है. हमारी फ्रेंचाइजी के लिए यह बहुत ही बढ़िया है. हमारे पास देश का कुछ बेहतरीन टैलेंट है. रियान पराग और ध्रुव जुरैल सहित कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हैं. और ये तमाम खिलाड़ी राजस्थान ही नहीं, बल्कि भारत के लिए उज्जवल भविष्य हैं.