वहीदा रहमान का हीरो, जिसने अपनी ही ऑनस्क्रीन मां से रचाई शादी, पेट पालने के लिए कभी की थी बस कंडक्टर की नौकरी

नई दिल्ली. अभिनय की दुनिया का वो सितारा जो रील लाइफ में ही नहीं, रियल लाइफ में भी लोगों के लिए मिसाल बना. अपने अभिनय सफर में इस अभिनेता ने कई ऐसे किरदार निभाए जो अमर हो गए, सायरा बानो, वहीदा रहमान और साधना जैसी कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ इस अभिनेता ने यादगार फिल्मों में काम किया है. करियर की शुरुआत में इस एक्टर को काफी संघर्ष करना पड़ा था.

अभिनय की दुनिया में मिसाल कायम करने वाले वो जाने माने स्टार कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के सरताज सुनील दत्त थे. वो जितने बेहतरीन कलाकार थे, उतने ही शानदार नेता भी थे. साल 2005 में 25 मई के दिन ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. एक फिल्म ने तो उनके करियर को नई दिशा दी थी.

कपिल शर्मा के शो में फराह खान को मिमिक्री करना पड़ा भारी, देखकर भड़क उठे लोग, बोले- ‘अर्चना जी को…’

मुंबई आते ही की थी बस कंडक्टर की नौकरी
सुनील दत्त जब कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. उस वक्त उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मुंबई आने के बाद अपना और अपने परिवार के लिए उन्होंने इधर-उधर नौकरी की तलाश में भटकने लगे. काफी हाथ पैर मारने के बाद सुनील दत्त को मुंबई बेस्ट की बसों में बतौर कंडक्टर नौकरी मिल गई थी. कभी इसी नौकरी के दम पर वह अपने रोज मर्रा का खर्चा चलाया करते थे.

यूं ली थी फिल्मों में एंट्री
काम की शुरुआत सुनील दत्त ने बतौर आरजे की थी. आजाद भारत के 8 साल बाद साल 1955 में उन्हें पहली फिल्म में काम करने का चांस मिला. वो फिल्म थी रेलवे प्लेटफॉर्म. लेकिन उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी नरगिस के साथ फिल्म मदर इंडिया में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार में जान फूंक दी थी. इसके बाद तो सुनील दत्त इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली थी और कई हिट फिल्में दीं. साल 1963 में उन्होंने वहीदा रहमान के साथ फिल्म जीने दो में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

sunil dutt, golden temple, sunil dutt throwback, priya dutt, sanjay dutt, nargis, punjab news, punjab militancy, punjab latest, 1987 punjab, operation bluestar, operation black thunder

सुनील दत्त और नरगिस की एक्टिंग को फिल्म मदर इंडिया में काफी पसंद किया गया था.  (फोटो साभार: Instagram@zorarandhawaofficial)

ऑनस्क्रीन मां से ही रचा ली थी शादी
सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी को लोग आज भी नहीं भुला पाए हैं. इनकी प्रेम कहानी सुनहरे पन्नों में लिखी गई है. फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त ने नरगिस के बेटे की भूमिका निभाई थी. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान आग लग गई और नरगिस उसमें फंस गई. ऐसे में सुनील दत्त ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग में कूद कर उनकी जान बचाई थी. ये सब देखकर नरगिस के दिल में सुनील के लिए जगह बनी. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने साल 1958 में दोनों एक दूसरे के हो गए.

बता दें कि सुनील दत्त एक्टिंग की दुनिया में ही नहीं, राजनीति के भी सरताज रहे थे. वह आम लोगों की काफी परवाह किया करते थे. यही वजह थी कि वह रील लाइफ में ही नहीं, रियल लाइफ में भी लोगों के लिए मिसाल बने रहे.

Tags: Sunil dutt, Waheeda rehman

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool