वर्ल्ड क्लास बनेगा जयपुर जंक्शन, 71 दिन तक बंद रहेंगे 2 प्लेटफॉर्म, कई ट्रेन कैंसिल-कुछ का रूट बदला

जयपुर. जयपुर रेलवे स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास बनेगा. इसका विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा. स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का असर यहां के रेल यातायात पर पड़ रहा है. जयपुर जंक्शन से 6 ट्रेनें 2 महीने के लिए कैंसिल कर दी गयी हैं और 10 के रूट बदल दिए हैं.

जयपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा हैं. प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स की तरह अलग-अलग टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. इसी निर्माण के कारण 6 ट्रेनों को रद्द किया गया हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे की जानकारी के मुताबिक अभी प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 को 71 दिन के लिए ब्लॉक किया गया है. पूरे जयपुर जंक्शन पर लगभग 700 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसमें यात्रियों के लिए फुटओवर ब्रिज, शॉपिंग एरिया, प्ले जोन जैसी तमाम सुविधाएं रहेंगी.

खातीपुरा रेलवे स्टेशन से चलेंगी ट्रेन
जयपुर जंक्शन से कुल 6 ट्रेन कैंसिल और आंशिक रूप से रद्द की गयी हैं. इनका संचालन अब जयपुर स्टेशन की जगह खातीपुरा स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही 10 ट्रेनों के रूट में बदलाव करते हुए इन्हें फुलेरा और रिंगस से डायवर्ट कर दिया गया है. प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर 7 अगस्त तक निमार्ण कार्य चलेगा.

ये ट्रेन कैंसिल
1. गाड़ी संख्या 12195, आगरा फोर्ट से अजमेर 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द.

2. गाड़ी संख्या 12196 अजमेर- आगरा फोर्ट 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द .

3. गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द.

4. गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द.

5. गाड़ी संख्या 09639 मदार-रेवाड़ी 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द.

6. गाड़ी संख्या 09640 रेवाड़ी-मदार 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द.

ये ट्रेन आंशिक रद्द

1. गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक हिसार से जयपुर स्टेशन की जगह खातीपुरा तक ही चलेगी.

2. गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से जाएगी.

3. गाड़ी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से जयपुर स्टेशन न आकर खातीपुरा तक ही संचालित हो रही है.

4. गाड़ी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा 12 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी

5. गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 19722, बयाना-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक बयाना से प्रस्थान करेगी और दुर्गापुरा तक ही चलेगी.

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव
1. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार 1 जून से 3 अगस्त तक हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन डायवर्ट रूट फुलेरा-रींगस होकर चलेगी, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

2. गाड़ी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद 4 जून से 6 अगस्त तक हिसार से चलने वाली ट्रेन डायवर्ट रूट रींगस-फुलेरा होकर चलेगी, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

3. गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस 28 मई से 29 मई, 31 मई से 7 जून तक और 9 जून से 6 अगस्त तक श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर चलेगी, परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

4. गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर 29 मई से 7 अगस्त तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी, परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

5. गाड़ी संख्या 20497, रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट 4 जून से 6 अगस्त तक रामेश्वरम से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर कैंट- रामेश्वरम 1 जून से 3 अगस्त तक फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.

7. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 30 मई, 1 जून से 8 जून, 10 जून से 7 अगस्त तक जैसलमेर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस- रेवाड़ी होकर चलेगी.परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी.

8. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम जैसलमेर 31 मई से 7 जून तक, 9 जून से 6 अगस्त तक काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर जाएगी. परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी.

9. गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट 29 मई से 7 अगस्त तक दिल्ली से चलने वाली ट्रेन डायवर्ट रूट रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर चल रही है. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.

10. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर- दिल्ली सुपरफास्ट 29 मई से 7 अगस्त तक जोधपुर से आने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा, रींगस, रेवाडी होकर चल रही है. यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर रुकेगी.

इन ट्रेनों का अस्थाई विस्तार
1. गाड़ी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर 6 जून से 1 अगस्त तक जयपुर स्टेशन की जगह खातीपुरा तक चलेगी.

2. गाड़ी संख्या 22176, जयपुर नागपुर 7 जून से 2 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी.

3. गाड़ी संख्या 20951, ओखा-जयपुर 3 जून से 5 अगस्त तक खातीपुरा तक जाएगी.

4. गाड़ी संख्या 20952, जयपुर-ओखा 4 जून से 6 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से रवाना होगी.

Tags: Jaipur news, Latest railway news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool