लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर फंसा पेंच, कांग्रेस का दावा- कोई दिक्कत नहीं, इन चेहरों को लेकर चर्चा तेज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सीटों को लेकर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन 5 सीटों पर अब भी मंथन जारी है. जिन 5 सीटों पर नाम अभी नहीं आए हैं उसमें बस्तर,सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ और कांकेर की सीट है. माना जा रहा है कि इन 5 सीटों पर कई बड़े दावेदार और खेमेबाजी होने की वजह से अटकी हुई है. बस्तर में मौजूदा सांसद दीपक बैज के खिलाफ पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकिट मांग रहे हैं और लॉबिंग कर रहे हैं. उन्हें कांग्रेस के ही एक प्रमुख गुट का समर्थन भी है. लिहाजा यहां मामला फंस गया है.

इसी तरह से कांकेर में बीरेश ठाकुर की मजबूत दावेदारी है, लेकिन उनके खिलाफ भी आसपास के स्थानीय नेता हैं. पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम,पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव जैसे नाम होने की वजह से पेंच फंस गया है. रायगढ़ में योग्य प्रत्याशियों की तलाश में सही नाम अब तक नहीं आने की वजह से देरी हो रही है. लालजीत सिंह ने तमाम चर्चाओं के बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. चक्रधर सिदार, जय माला सिंह के नाम आगे है.

इन नामों पर चर्चा

सरगुजा में शशि सिंह सबसे मजबूत कैंडिडेट के तौर पर हैं, लेकिन पूर्व मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम और अमरजीत भगत के चलते पेंच फंसा है. शशि सिंह के नाम पर टीएस सिंह देव की भी हामी है. बिलासपुर से पार्टी और ज्यादातर नेता चाहते हैं कि टीएस सिंहदेव चुनाव लड़े, लेकिन उन्होंने इनकार किया है. वहां पार्षद विष्णु यादव के साथ भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के नाम की चर्चा है. किसी एक नाम नहीं होने की वजह से पेंच फंसा है.

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर फंसा पेंच, कांग्रेस का दावा- कोई दिक्कत नहीं, इन चेहरों को लेकर चर्चा तेज

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, कोर इलाके में दे रहे दबिश, बनाई नई रणनीति

कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस एक डेमोक्रेटिक पार्टी है. हर चीज बहुत लोकतांत्रिक तरीके से होती है. वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हो या एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय उनका कहना है कि कहीं कोई दिक्कत की स्थिति नहीं है. जल्द नाम सामने आ जाएंगे.

Tags: Chhattisgarh news, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool