नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव में जिस शख्स की वजह से कांग्रेस निशाने पर आ गई थी. ऐसा लगा था कि उनके बयान से कांग्रेस की लुटिया डूब जाएगा. मामला बढ़ता देख कांग्रेस ने न सिर्फ उनके बयान से दूरी बनाई, बल्कि उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन पद से हटा दिया. अब चुनाव के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने उसी सैम पित्रोदा पर भरोसा जताया है. उन्हें फिर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रेसिडेंट बना दिया गया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी इस बारे में चिट्ठी जारी की गई. सिर्फ 2 लाइन में बताया गया कि सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रेसिडेंट नियुक्त किया जाता है. पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव के बीच कई विवादित बयान दिए थे, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेर लिया था.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी किया गया लेटर
नस्लीय टिप्पणी पर घिरे
पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था, हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, जहां पूर्व में रहने वाले लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं, तो वहीं पश्चिम में रहने वाले अरबी लोगों की तरह, उत्तर भारत में रहने वाले मेरे ख्याल से गोरे लोगों की तरह नजर आते हैं, तो वहीं दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी जैसे लगते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता. हम सब भाई-बहन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे नस्लीय टिप्पणी बताया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा.
विरासत टैक्स की बात
सैम पित्रोदा ने एक और बयान दिया था. जिसमें उन्होंने इनहेरिटेंस टैक्स यानी विरासत टैक्स का जिक्र किया था. कहा था कि इस पर भारत में भी चर्चा होनी चाहिए, जिसे बीजेपी ने एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया. यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी कहा कि ये लोग आपकी दौलत लूटना चाहते हैं. ऐसे लोगों को सत्ता नहीं दी जा सकती. कांग्रेस ने तत्काल दोनों बयानों से किनारा कर लिया था, लेकिन बार-बार उसे जवाब देना पड़ा. आखिरकार कांग्रेस ने उन्हीं सैम पित्रोदा पर फिर भरोसा जताया है.
Tags: Congress, Rahul gadhi
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 20:35 IST