लोकसभा चुनाव के दौरान शराब तस्करों पर EC की नजर, 59 टीमें बनाईं, 22 जगहों पर लगाए नाके

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव में शराब (Liquor) के प्रयोग को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है.शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में अब नाके लगाए जा रहे हैं. पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और ऐसे में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बिगुल बज गया. चुनाव में शराब बांटने के मामले सामने आते रहते हैं.

ऐसे में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अवैध शराब पर रोक तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त उपहार या मुफ्त व कीमती धातु, आभूषणों की पेशकश पर रोकथाम लगाने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान आरम्भ किया गया है.

क्या हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल से महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500-1500 रुपये?

विभिन्न जिलों में 22 अंतर्राज्यीय नाके व 59 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है. विभाग की विभिन्न टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्र, चोर रास्तों व प्रदेश के भीतर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयारी की गई है. सभी गठित टीमों को चौबीस घंटे कार्रवाई के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवैध शराब तथा कर चोरी के मामलो में जीरो टॉलरेंस की नीति सुनिश्चित की जा सके.

लोकसभा चुनाव के दौरान शराब तस्करों पर EC की नजर, 59 टीमें बनाईं, 22 जगहों पर लगाए नाके

आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, डॉ. युनुस ने आज यहां बताया कि अवैध शराब के विरूद्व इस तरह की कार्रवाई प्रदेश भर में की जा रही है ताकि शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि इस वित वर्ष में विभिन्न जिलों में अब तक 16,718 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है तथा 1,15,666 लीटर लाहन को हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के अनुसार कार्रवाई करते हुए नष्ट किया गया है.

‘विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत नहीं दे सकते…’, SC से कांग्रेस के 6 बागियों को नहीं मिली राहत

आबकारी आयुक्त ने 24X4 कार्यशील कन्ट्रोल रूम की जानकारी देते हुए सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अवैध शराब तथा मुफ्त उपहारों की पेशकश के मामले संज्ञान में आते ही तुरन्त टॉल फ्री नम्बर 18001808062, दूरभाष नम्बर 0177-2620426 तथा व्हाट्सएप नम्बर 94183-31426 व controlroomhq@gmail.com  पर जानकारी साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.

Tags: Liquor business, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Shimla News Today, Shimla police

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool