शिमला. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों (Lok Sabha Elections 2024) के लिए चुनावों की तारीखों का शनिवार को किया जाएगा. नई दिल्ली में चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा. इस दौरान प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए कब वोटिंग होगी, यह जानकारी चुनाव आयोग (Elections Commissions) देगा. साथ ही नतीजों की तारीख भी घोषित की जाएगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा है, जबकि एक सीट कांग्रेस के पास है. बीते लोकसभा चुनाव के लिए 72.29 फीसदी वोटिंग चारों सीटों के लिए हुई थी. हालांकि, 2014 में यह प्रतिशत 64.32 फीसद था.
2014 से अब तक इतिहास
हिमाचल प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ था. यहां पर मंडी, शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ था. यहां पर भाजपा 4-0 से जीती थी. लेकिन बाद में मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा का निधन हो गया था. उसके बाद मंडी में दोबारा उपचुनाव हुए थे और कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की थी.
भाजपा ने दो प्रत्याशी घोषित किए, कांग्रेस का इंतजार
भारतीय जनता पार्टी ने हमीरपुर और शिमला सीट से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जबकि मंडी और कांगड़ा से अभी उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं. हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांचवीं बार मैदान में हैं, जबकि शिमला से मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को उतारा गया है. कांग्रेस ने अब तक एक भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है. फिलहाल, नामों पर मंथन जरूर हुआ है.
हिमाचल प्रदेश में कितने वोटर
हिमाचल प्रदेश में 53 लाख के करीब वोटर हैं. इनमें आधी आबादी महिलाओं की है. ऐसे में महिलाओं की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा इलेक्शन में केवल ही एक महिला जीती थी और रीना कश्यप पच्छाद विधानसभा से विधायक हैं.
.
Tags: Himachal pradesh, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 12:00 IST