लोकसभा के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों का भी हुआ ऐलान, देखें वोटिंग से लेकर काउंटिंग तक का पूरा शेड्यूल

State Vidhan Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लिए लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इसके साथ ही देश के 4 राज्यों में विधनसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई. जिन राज्यों चार में विधानसभा चुनाव होने वाले है वे राज्य हैं ओडिशा, आंध्रप्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में होने वाले हैं.

ओडिशा में बीजू जनता दल पार्टी की सरकार है. पिछले 20 साल यानी की 4 बार से यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में देखना काफी महत्वपूर्ण होगा. 147 विधानसभा सीट वाले इस राज्य का मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा है. दोनें पार्टियों के इस बार साथ आने के कायास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. राज्य में साल 2024 का विधानसभा चुनाव  24 जून को विधानसभा चुनाव होगा .

आंध्र प्रदेश में फिलहाल जगनमोहन रेड्डी की सरकार है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी ने वाईएसआरसीपी ने बाजी मारी थी. जगन मोहन की पार्टी को 175 विधानसभा सीट में से 151 सीट पर बहुमत मिली थी, वहीं चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को मात्र 23 सीटें मिली थी. साल 2024 का विधानसभा चुनाव 11 जून को विधानसभा चुनाव होगा.

अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. साल 2019 में 41 सीट के साथ बीजेपी ने बहुमत में आई थी. राज्य के 2024 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू फिर से मुक्तो सीट से चुनाव लड़ेंगे. साल 2024 का विधानसभा चुनाव 2 जून कोविधानसभा चुनाव होगा.

सीक्किम में 32 विधानसभा सीट हैं. यहां पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार है. प्रेम सिंह तमांग फिलहाल मुख्यमंत्री हैं. साल 2024 का विधानसभा चुनाव 2 जून को तारीख को विधानसभा चुनाव होगा.

Tags: Andhra Pradesh, Arunachal pradesh, Odisha, Sikkim, Vidhan sabha chunav taza khabar

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool