राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट अचानक हॉट सीट बन गई है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी से संतोष पांडेय चुनावी मैदान पर हैं. दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप दौर शुरू हो गया है. दोनों पार्टियों राजनीतिक बयान देने के साथ-साथ जीत का दावा भी कर रही हैं. राजनांदगांव लोकसभा सीट में 18 लाख 65 हजार से अधिक मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे. यहां फिलहाल महादेव बेटिंग ऐप को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी तेज है. बता दें, राजनंदगांव लोक सभा सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा सीट आती हैं.
इसमें पांच कांग्रेस के कब्जे में है और तीन बीजेपी के कब्जे में हैं. इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वह भूपेश बघेल को महादेव ऐप केस में फंसा रही है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि महादेव ऐप केस में भूपेश बघेल कहीं न कहीं संलिप्त हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. दूसरे चरण में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होने हैं. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने 18 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया. इस मामले में जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस हार का ठीकर ईवीएम पर थोपती है- पांडे
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि इस केस से जुड़े जो भी चेहरे हैं, वह बेनकाब होने चाहिए. जहां तक काग्रेस ने राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया है तो हमने पहले भी कहा है कि जब कांग्रेस को कुछ और नहीं मिलता तो ऐसे ही आरोप लगाती है. कांग्रेसी नेता जीत गए तो ठीक, नहीं तो ईवीएम पर ही हार का पूरा ठीकरा फोड़ते हैं. जो 5 करोड़ ईडी ने बरामद किए हैं, वे प्रत्यक्ष सबूत हैं. उसके सारे रिकॉर्ड हैं. ऐसे कई सबूत हैं. इसके साथ ही शुभम सोनी का वीडियो जो दुबई से जारी हुआ था उसमें भी करोड़ों की रकम अभियुक्त भूपेश बघेल को देने की बात सामने आई थी.
.
Tags: Chhattisgarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raipur news, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 18:04 IST