लॉरेंस बिश्नोई के ‘हमले’ के बाद, जब गिप्पी ग्रेवाल ने दी सफाई, सलमान खान संग दोस्ती पर कहा- ‘कई बार मिले लेकिन…’

नई दिल्ली: काले हिरण मामले की वजह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गुर्गे सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं. दरअसल, वे चाहते हैं कि सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगे. इस बीच, भाईजान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कहते हैं कि फाइरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है. जाहिर तौर पर सलमान खान के घर पर हमले से उनका परिवार चिंतित है जो तनाव के बीच अपना ठिकाना बदल सकते हैं. यह घटना कुछ वक्त पहले गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुए हमले की याद दिला रही है.

गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर के बाहर कुछ इसी तरह की घटना हुई थी. एक्टर ने ‘सीएनएन न्यूज18’ से बातचीत में घटना पर हैरानी जताई थी. घटना इसलिए भी गंभीर थी, क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. गैंगस्टर ने सलमान खान के साथ दोस्ती की वजह से यह हमला किया था जो भाईजान को एक तरह से चेतावनी थी.

लॉरेंस बिश्नोई ने जब गिप्पी ग्रेवाल को दी धमकी
लॉरेंस ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब भाई को सामने आकर तुम्हें बचाना चाहिए. यह संदेश सलमान खान के लिए भी है. किसी तरह के भुलावे में न रहें कि दाऊद इब्राहिम तुम्हें बचा लेगा. कोई तुम्हें बचा नहीं पाएगा. सिद्धू मूसेवाला के निधन पर तुम्हारी नाटकीय प्रतिक्रिया का हमें ख्याल है. हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का इंसान था और अपराधियों के साथ उसके कैसे संबंध थे. तुम विक्की के आसपास घूमते थे, जब वे मिद्दुखेड़ा में थे और बाद में तुमने सिद्धू के लिए ज्यादा दुख जताया. तुम हमारे रडार में आ चुके हो. इसे ट्रेलर समझ लेना. पूरी फिल्म जल्द रिलीज होगी. किसी भी देश भाग जाओ, लेकिन याद रखना, मौत को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती. यह बिना बुलावे आती है.’

गिप्पी ग्रेवाल ने दोस्ती से किया इनकार
गिप्पी ने घटना के बाद सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर सफाई दी. वे बोले कि हम कई बार मिले हैं, लेकिन उनके साथ मेरी बातचीत सीमित है. सलमान खान से मेरी कोई दोस्ती नहीं है. हम ‘मौजा ही मौजा’ के ट्रेलर लॉन्च और ‘बिग बॉस’ के सेट पर मिले थे. अफवाहें हैं कि सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग के बाद परिवार सुरक्षित जगह शिफ्ट कर सकता है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान जब परिवार के साथ घर पर मौजूद थे, तब दो अनजान लोगों ने फायरिंग की थी. गोलियां घर की दीवार और गेट पर लगी थीं.

Tags: Salman khan

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool