लॉन्च से ठीक पहले पता चला कैसी होगी Poco M6 की बैटरी, कैमरा भी होगा लाजवाब, कीमत भी लीक

Poco M6 4G को जल्द ही ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. पोको ने फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कई खासियत का खुलासा कर दिया है, और फोन की लॉन्चिंग को कंफर्म भी कर दिया है. इस सीरीज़ में पोको M6 5G, M6 प्रो 5G और M6 प्रो 4G शामिल होगा. बता दें कि हाल ही में Poco M6 Plus 5G वेरिएंट को BIS सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया था. वहीं इस बीच आने वाले पोको M6 4G के रैम और स्टोरेज ऑप्शन का खुलासा हो गया है. Poco M6 4G में 6.79-इंच का फुल-HD+ (2,460 x 1,080 पिक्सल) DotDisplay, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है और ये फोन ट्रिपल TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ आएगा.

फोन में मीडियाटेक हेलियो G91 अल्ट्रा SoC द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है, जिसे माली-G52 MC2 GPU, 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. ऑनलाइन लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड शाओमी हाइपरओएस के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें-जानलेवा न बन जाए AC, पैसे बचाने के चक्कर में लोग करते हैं बड़ी गलती, इसलिए लग जाती आग!

कैमरे के तौर पर पोको M6 4G में 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी. इसमें 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर शामिल होगा. फोन के फ्रंट कैमरे में 13-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा.

लिस्टिंग से पता चलता है कि पोको M6 4G में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी दी जाएगी. फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm हेडफोन पोर्ट से लैस होगा.

ये भी पढ़ें- कूलर पड़ गया है ठप तो जरूर चेक कर लें ये 2 चीज़ें, फेंकने लगेगा ठंडी हवा, कमरा होगा कूल-कूल

कितनी होगी कीमत?
कंपनी के X पर पोस्ट किया है, जिससे ये कंफर्म होता है कि पोको M6 4G को 11 जून को लॉन्च किया जाएगा.

पोस्ट के साथ छपी फोटो से पता चलता है कि फोन 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए $129 (लगभग 10,800 रुपये) की अर्ली बर्ड कीमत पर उपलब्ध होगा, और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए $149 (लगभग 12,400 रुपये) होगा. पोको M6 4G को पोको की ग्लोबल वेबसाइट पर तीन कलर ऑप्शन-ब्लैक, पर्पल और सिल्वर में मौजूद है.

Tags: Mobile Phone

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
16:24