पंजाब के लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर 2 से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोर ने दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर रात के समय चोरी की घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में चोर की हरकतें कैद हो गईं, जिसमें वह अपना चेहरा छिपाए हुए था।
जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक सतिंदरपाल सिंह उर्फ लवली ने बताया कि उनकी लवली गैजेट नाम से दुकान कलगीधर चौक पर स्थित है, जहां वह मोबाइल फोन खरीदने, बेचने और रिपेयर का काम करते हैं। चोर आधी रात को दुकान के बाहर लगे खंभे के सहारे छत पर चढ़ा और फिर वहां से दुकान में घुसकर 12 मोबाइल, 5 हजार रुपये कैश और 20 हजार डॉलर चोरी कर ले गया।
सुबह दुकान पर आने पर दुकान के कैश बॉक्स का सामान बिखरा हुआ था। जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो चोर की गतिविधियां स्पष्ट नजर आईं। वीडियो में चोर को ऑटो में बैठकर भागते हुए भी देखा गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, और मामले की जांच जारी है।
यह घटना इस बात को उजागर करती है कि अब चोर पुलिस थानों के पास भी सुरक्षित नहीं समझते, और दुकान के पास रहने वाले लोग भी अब चोरी की घटनाओं से प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।