“लुधियाना में कंस्ट्रक्शन साइट पर लोहे के दरवाजे के नीचे दबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत”
पंजाब के लुधियाना में मंगलवार (10 नवंबर) को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें डेढ़ साल की बच्ची बाणी कौर लोहे के भारी दरवाजे के नीचे दबने से अपनी जान गंवा बैठी। हादसा माछीवाड़ा के गांव हयातपुर में स्थित उसके घर में हुआ, जहां बच्ची अपने घर के अंदर खेल रही थी। इस घटना का वीडियो घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया।
बच्ची की दादी, गुरदेव कौर ने बताया कि उनके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था और टाइलें लगाई जा रही थीं, जिसके कारण दरवाजे खुले थे। बच्ची आंगन में खेलते-खेलते एक भारी लोहे के दरवाजे पर चढ़ गई, और अचानक वह दरवाजा उसके ऊपर गिर पड़ा। बच्ची की चीखें सुनकर काम कर रहे मिस्त्री ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरदेव कौर ने बताया कि बाणी कौर के माता-पिता का तलाक हो चुका था और बच्ची को उसके पिता दर्शन सिंह ने अपने पास रखा था। हाल ही में दर्शन सिंह अमेरिका रोजगार की तलाश में चले गए थे, जिसके बाद बच्ची की परवरिश उसकी दादी ही कर रही थीं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच की और दादी गुरदेव कौर के बयान दर्ज किए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।