लुधियाना: घर में बने सैलून पर चोरों ने किया धावा, 30 हजार रुपये और बच्चों की गोलक चोरी
लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर में स्थित एक घर में बने सैलून पर चोरों ने रात के समय धावा बोल दिया। सैलून के शटर का ताला तोड़कर दो बाइक सवार चोर सैलून में घुसे और वहां से करीब 30 हजार रुपये नकद और बच्चों की गोलक चुरा ली।
सैलून मालिक अवतार सिंह ने बताया कि जब वह सुबह उठे, तो देखा कि शटर उखड़ा हुआ था और घर का दरवाजा भी खुला था। उन्होंने कहा कि चोरों ने पहले सैलून की रेकी की होगी, क्योंकि सीसीटीवी कैमरों में उनकी हरकत कैद हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार दो चोर राड की मदद से शटर खोलकर सैलून में घुसते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।