गाजियाबादः अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और ऑनलाइन डेटिंग एप का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि गाजियाबाद में डेटिंग एप का इस्तेमाल करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, युवक को दो बीयर के लिए 37 हजार का बिल थमा दिया गया और जब युवक ने बिल देने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद युवक को डरा धमकाकर जबरन 15 हजार की वसूली की.
दरअसल, मुरादाबाद के रहने वाले युवक की ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए एक युवती से दोस्ती हो गई. युवती ने युवक को गाजियाबाद के हार्ट बीट कैफे में मिलने के लिए बुलाया और इसी दौरान हार्टबीट कैफे के कर्मचारियों की मिली भगत से युवक को 37 हजार का बिल थमा दिया. जब युवक ने इसका विरोध किया तो कैफे के कर्मचारियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. जैसे-तैसे युवक ने अपने दोस्त से 10000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और पांच हजार नगद दिए. तब जाकर कहीं युवक को छोड़ा गया.
इसके बाद युवक पुलिस के पास पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. युवक ने कैफे वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ करवाही करती है. बता दें कि एक ऐसा गैंग एक्टिव है, जो इस तरह लोगों को जालसाजी का शिकार बनाता है. पहले लड़की आपसे मिलने के लिए किसी कैफे में बुलाएगी और फिर जैसे ही युवक कैफे में जाता है और जो कुछ भी ऑर्डर करता है, उसका बिल कहीं ज्यादा आता है और फिर जबरन उससे पैसे ले लिए जाते हैं. इसलिए डेटिंग ऐप के जरिए मिलने वालों से सतर्क रहें.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 14:30 IST