ग्वालियर. मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने ऐसे शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है जो चोरी की वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए घर जाने की बजाए होटल में रुकते थे. पुलिस ने इस लग्जरी चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा है जिन्होंने पूछताछ में 6 चोरियां करना कबूल किया है. हजीरा पुलिस को एक लग्जरी चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल लेवल 3 के कमरा नंबर 307 में ठहरे 3 लोग शातिर चोर गिरोह के सदस्य हैं.
सूचना मिलने के बाद हजीरा पुलिस ने होटल में पहुंची तो कमरा नंबर 307 में मनीष उर्फ लाला जाटव निवासी फूटी कॉलोनी, अर्पित उर्फ राजकुमार वाल्मीकि निवासी डबरा और अमन तिवारी निवासी हजीरा मिले.
कई वारदातों का हुआ खुलासा
पुलिस ने इनको थाने लाकर पूछताछ की तो 6 चोरियों का खुलासा हुआ है. इनकी निशान देही पर पुलिस ने 3 लाख कीमत का चोरी का सामान और लोडेड कट्टा बरामद किया है. तीनों आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है मनीष पर 15 और अर्पित पर 14 केस दर्ज है इनमें चोरी डकैती सहित अन्य मामले शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
.
Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 17:40 IST