अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है. यही वजह है कि यहां का विकास तेजी से हो रहा है. एशिया का सबसे बड़ा मॉल हो या फिर एशिया का सबसे बड़ा पार्क लखनऊ में ही है. ऐसे में लखनऊ में दिन-प्रतिदिन जमीनों की कीमत बढ़ती जा रही है.लखनऊ में कई ऐसे इलाके हैं जहां की जमीन बहुत महंगी है. एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इस इलाके में जमीन खरीदना का मतलब है अपने बैंक खाते में जमा धनराशि को पूरा खाली करना है.
दरअसल, 2024 का सर्किल रेट स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की ओर से वेबसाइट पर डाला गया है, जिसकी मुताबिक लखनऊ के विभूति खंड की जमीन सबसे महंगी है, जहां पर 1000 स्क्वायर फीट जमीन की कीमत 4 करोड़ रुपए है. इसके बाद फैजाबाद रोड और हरदोई रोड पर 1000 स्क्वायर फीट जमीन की कीमत 2 करोड़ से लेकर 3 करोड रुपए तक है. हजरतगंज के चौराहे से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक की 1000 स्क्वायर फीट जमीन की कीमत 76 लाख रुपए है. लखनऊ शहर की इन क्षेत्रों की जमीन सबसे महंगी है. इनके साथ ही हैवलॉक रोड, ला मार्टिनियर कॉलोनी, त्रिलोकीनाथ, मानस नगर में 1000 स्क्वायर फीट दो करोड़ की जमीन है.
लखनऊ के पॉश इलाकों में जमीन की कीमत(1000 स्क्वायर फीट)
चिनहट गांव से सतरिख में जमीन की कीमत 14 लाख रुपए है. सुल्तानपुर रोड और शहीद पथ पर 25 लाख से जमीन की शुरुआत है. हरदोई रोड पर 2 करोड़ जबकि चिनहट गांव की सीमा से लखनऊ शहर की सीमा (फैजाबाद रोड) पर जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपए है. वहीं सीतापुर रोड 39 लाख की जमीन है. सुभाष मार्ग मेडिकल कॉलेज से चारबाग तिराहा तक 31 लाख रुपए है. तेलीबाग नगर से पीजीआई नगर निगम सीमा तक जमीन की कीमत 31 लाख रुपए है. गुरु गोविंद सिंह मार्ग हुसैनगंज चौराहा से नाका चौराहा तक जमीन की कीमत 31 लाख रुपए है. चारबाग स्टेशन से अवध अस्पताल तक 55 लाख रुपए जबकि कैसरबाग चौराहा से चारबाग तक 55 लाख के करीब है.
इतनी है 1000 स्क्वायर फीट जमीन की कीमत
सिंगर नगर चौराहा से हाइडल चौराहा तक 1000 स्क्वायर फीट जमीन की कीमत 55 लाख रुपए है. जबकि महात्मा गांधी मार्ग पर 76 लाख रुपए है. एडेल्को ग्रीन, विपुल खंड 39 लाख रुपए जमीन की कीमत है. विजय खंड, विजय खंड, विपिन खंड, विशाल खंड में जमीन की कीमत 33 लाख है. गौतम पल्ली, गुलिस्तान कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर में 28 लाख रुपए है. राणा प्रताप मार्ग 29 लाख रुपए है. गोमती नगर फेज-3, गोमती नगर एक्सटेंशन, गोमती ग्रीन्स, वास्तु खंड, वैभव एन्क्लेव, विकास खंड, विकल्प खंड, विनग्रा खंड, विनय खंड, विनीत खंड, विक्रांत खंड, विश्वास खंड, विभव, विवेक खंड, विजयंत खंड, विशेष खंड, विराट खंड, विराज, विराम खंड में आपको 33 लाख में जमीन मिल जाएगी. एपी सेन रोड पर 26 लाख कीमत है.
मध्यमवर्गीय के लिए यहां की जमीन बेस्ट
1000 स्क्वायर फीट में लखनऊ के इन इलाकों में जैसे पार्क रोड, पार्क लेन, महात्मा गांधी मार्ग, मोतीलाल नेहरू रोड, मिलिंग टोनिया रोड, विधानसभा मार्ग, विवेकानंद मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग पर 27 लाख में जमीन मिल रही है. गौतम बुद्ध मार्ग, चारबाग 25 लाख, आशियाना, जियामऊ, सृजन विहार कॉलोनी 22 लाख, साकेत पल्ली, पीरपुर चौराहा, बांदरिया बाग, बनारसी बाग 22 लाख, रायबरेली रोड योजना, ऐशबाग, एल्डेको, कानपुर रोड परियोजना, अवध विहार परियोजना, शारदा नगर, शारदा नगर योजन 19 लाख, गुरु नानक मार्केट, वृंदाबन योजना 21 लाख, बटलर पैलेस कॉलोनी, बटलर गंज, बीबीडी ग्रीन सिटी शाहपुर में 18 लाख, मॉल एवेन्यू में 16 लाख और सुशांत सिटी में 15 लाख में जमीन मिल रही है.
क्यों महंगी हो रही लखनऊ में जमीन
लखनऊ के मशहूर प्रॉपर्टी डीलर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ का विकास तेजी से हो रहा है. यहां की आबादी भी बढ़ रही है और लखनऊ का खान-पान यहां की बोली, यहां पर रोजगार के अवसर लोगों को यहां की ओर प्रभावित कर रहे हैं, इसीलिए लखनऊ में लगातार जमीन महंगी होती जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में सबसे ज्यादा विकास हुआ होगा वहां की जमीन हमेशा सबसे महंगी होती है और आने वाले वक्त में जमीन के रेट और बढ़ेंगे.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Money18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 18:46 IST