लकी ड्रॉ में निकली चिट्‌ठी तो बेटियों के नाम होगी FD, हर चैत्र नवरात्रि में यहां अनोखा आयोजन

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. बेटियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और समूह अनेकों योजनाएं चलाते हैं, ताकि बेटियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें. इसी कड़ी में बुरहानपुर की नवदुर्गा उत्सव समिति भी बेटियों को प्रोत्साहित कर रही है. हर चैत्र नवरात्रि पर यहां दो बेटियों को 5-5 हजार रुपये की एफडी दी जाती है. यह कार्य चार साल से किया जा रहा है. इसमें कन्याओं का चयन लकी ड्रॉ से होता है.

2024 में माता के दरबार के आयोजन के समय पर 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक जन्मी बेटियों के जन्म प्रमाण पत्र समिति में जमा कराने होते हैं, जिसके बाद लकी ड्रॉ के माध्यम से दो बेटियों की चिट्ठी निकाली जाती है. जिनके नाम की चिट्ठी निकलती है, उनको 5-5 हजार रुपये की एफडी दी जाती है. समिति का मुख्य उद्देश्य ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ है, ताकि ये रकम बेटियों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च हो सके.

आए 35 आवेदन
समिति से जुड़े कैलाश असवार ने Local 18 को बताया कि 2016 से चैत्र महारानी उत्सव समिति मां नवदुर्गा की प्रतिमा की स्थापना कर रही है. समिति ने 2019 में यह निर्णय लिया था कि हर साल दो बेटियों को 5-5 हजार रुपये की एफडी दी जाएगी. इसके बाद कार्य योजना बनाई और चार सालों में 8 बेटियों को इस योजना का लाभ दिया गया है. इस बार भी 35 आवेदन आए हैं. लकी ड्रॉ के माध्यम से 17 अप्रैल को ड्रॉ होगा, जिसमें दो बेटियों को लाभ मिलेगा.

माता-पिता का आधार कार्ड अनिवार्य
शाह बाजार क्षेत्र में चैत्र महारानी उत्सव समिति के सदस्यों के पास आप आवेदन जमा करा सकते हैं. आवेदन के लिए आपको बेटी का जन्म प्रमाण पत्र देना होगा. माता-पिता का आधार कार्ड जमा कराना भी अनिवार्य है.

समिति में हैं 100 सदस्य
समिति में 100 सदस्य हैं. उनके द्वारा माता नवदुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. इसी के साथ यह लकी ड्रॉ के माध्यम से दी जाने वाली राशि भी सदस्य ही एकत्रित करते हैं. यह सदस्य हर साल 5-5 हजार की एफडी दो बेटियों को देते हैं.

ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें! यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें… https://news18.survey.fm/local18-survey

Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Chaitra Navratri, Fixed deposits, Local18

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool