Search
Close this search box.

रोहतक सीट से दीपेंद्र हुड्डा को उतारने के लिए क्यों दुविधा में है कांग्रेस? – News18 हिंदी

चंडीगढ़. हरियाणा में लोकसभा की नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर कांग्रेस में मंथन हुआ है. रोहतक सीट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को उतारने को लेकर कांग्रेस दुविधा में हैं. हालांकि, दीपेंद्र ने कहा है कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस फिलहाल, पशोपेश में हैं.

दरअसल, रोहतक हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का घर है. यहां से दीपेंद्र हुड्डा सांसद रहे हैं. लेकिन 2019 का चुनाव वह हार गए थे. यहां से अरविंद शर्मा भाजपा सांसद हैं. अब भाजपा ने उन्हें दोबारा टिकट दिया है. लेकिन अब तक कांग्रेस यहां से प्रत्याशी नहीं उतार सकी है.

नई दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की मीटिंग के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि मैं ताल ठोक कर कहता हूं मैं रोहतक से चुनाव लड़ूंगा. बीजेपी में दम है तो मैदान में आ जाए. हाईकमान और जनता का आशीर्वाद है. दीपेंद्र ने कहा कि चुनाव से कोई नहीं भाग रहा है. मैंने पहले ही कह दिया था कि मैं चुनावी मैदान में उतरूंगा.

क्यों है उलझन

मौजूदा समय में दीपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यसभा सांसद हैं. अगर वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें अपनी राज्यसभा की सदस्यता छोड़नी पड़ेगी. ऐसे में हरियाणा में राज्यसभा के लिए भी चुनाव होंगे. ऐसे में यह सीट भाजपा के खाते में जा सकती है. क्योंकि भाजपा यहां पर बहुमत में हैं. उसके पास कुल 47 विधायकों का समर्थन है. भाजपा के पास कुल 40 और कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं.

Haryana Lok Sabha Chunav: रोहतक सीट से दीपेंद्र हुड्डा को उतारने के लिए क्यों दुविधा में है कांग्रेस?

कांग्रेस का है गढ़

रोहतक लोकसभा सीट हुड्डा परिवार का गढ़ रहा है. 1952 से अब तक जितने चुनाव हुए, उनमें से 9 चुनावों में हुड्डा परिवार ने जीत दर्ज की. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी को पहली जीत 2019 के लोकसभा चुनाव में नसीब हुई. कांग्रेस ने इस सीट पर 10 बार जीत का परचम लहराया है. 2019 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा यहां से 7 हजार के करीब वोटों से जीते थे. हालांकि, बाद में कांग्रेस ने दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा भेज दिया था.

Tags: Haryana BJP, Haryana Congress, Haryana News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool