गोड्डा. पिता की संपत्ति में हर बच्चे का बराबर का हक होता है. कई बार अपने हक की संपत्ति में भाई के साथ बराबर की हिस्सेदारी ना होने पर मामला पुलिस और कोर्ट तक पहुंच जाता है. कोर्ट के चक्कर लगाते लगाते जूते चप्पल तक घिस जाते हैं, लेकिन पिता से भाई के साथ बराबर की हिस्सेदारी के लिए गोड्डा के एक शख्स ने ऐसा अनोखा तरीका निकाला जिसके बाद जिले भर में चर्चा हो रही है. मामला गोड्डा के महागामा का है. जहां महागामा के एक शख्स अपने पिता से रेलवे में गई जमीन के पैसे में हिस्सेदारी मांगने के लिए बैंड बाजे के साथ मोहल्ले में घूमने लगा.
हिस्सेदारी मांग रहे महागामा निवासी ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि महागामा के महूआरा में उनकी जमीन थी जो रेलवे में गई थी और सरकार से करोड़ों रुपए पिताजी को मिले हुए थे, लेकिन पिछले दो महीने से उनके पिताजी वह पैसे नहीं देना चाह रहे थे. सारा पैसा अपने बड़े बेटे को देना चाहते थे. इसके बाद पहले समाज में पंचायती भी हुई थी और अपने हिस्सेदारी के लिए उसने न्यायिक दरवाजे भी खटखटाए थे. लेकिन जब कहीं भी बात ना बनी तो उन्होंने यह अनोखा तरीका अपनाया.
फिर पंचायती में पहुंचा मामला
मोहल्ले में बैंड बाजा घूमने के बाद लोग आश्चर्यचकित हो गए और एक बार फिर पंचायती बिठाई गई, जिसमें फैसला लिया गया कि दोनों बेटों को बराबर की हिस्सेदारी पिता को देनी पड़ेगी. वहीं छोटे बेटे ओमप्रकाश ने बताया कि पिताजी ने अभी स्वीकार किया कि वह पैसे बराबर बराबर बाटेंगे. लेकिन जब तक पैसे अकाउंट में नहीं आ जाता है, तब तक वह बैंड बाजा इसी प्रकार बजवाते रहेंगे.
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 11:33 IST