ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हनीट्रैप गैंग सक्रिय है. इस गैंग में एक महिला और एक पुरुष हैं. उन्होंने हाल ही में एक ट्रेवल एजेंट को लूटने की कोशिश की. महिला ने शख्स से कहा कि अगर उसे दस लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसे रेप केस में फंसा देगी. इससे घवराया ट्रेवल एजेंट डिप्रेशन में चला गया. उसने आत्महत्या करने की भी सोच ली. लेकिन, ये कदम उठाने से पहले उसने पुलिस से दोनों आरोपियों की शिकायत की. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि महिला पहले भी कई लोगों पर एफआईआर दर्ज करा चुकी है. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, 24 जून को मुरार इलाके में रहने वाले पूर्व सैनिक और ट्रेवल एजेंसी संचालक नंदकिशोर लोधी थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को एक महिला और उसके साथी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा, मेरी मुलाकात कुछ समय पहले एक महिला से हुई थी. उसके बाद हम दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई. हम दोनों मिले और फिर हमारी मुलाकातें होने लगीं. एक दिन महिला ने अपने साथी चिंटू जाट के साथ मिलकर मुझसे 10 रुपये मांगे. उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैंने दस लाख रुपये नहीं दिए तो वे मुझपर रेप का केस दर्ज करवाकर मुझे जेल भेज देंगे. पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि लोधी की शिकायत के बाद महिला का रिकॉर्ड निकलवाया गया. इसमें पता चला कि वह ग्वालियर में ही अलग-अलग लोगों के खिलाफ चार रेप के केस दर्ज करा चुकी है. आरोपी महिला ने बिजौली, मोहना में छेड़छाड़ और दुष्कर्म सहित दो अन्य मामले दर्ज कराए हैं. उसने चिंटू जाट की गवाही पर ही लोगों से राजीनामे के लिए रुपये भी मांगे. इससे स्पष्ट है कि यह महिला हनीट्रेप गैंग चलाती है. सबूतों के आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 17:14 IST