नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या से नाराज डॉक्टरों की हड़ताल अब खत्म होती दिख रही है. डॉक्टरों के अहम संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है.
हालांकि, एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि केंद्रीय सुरक्षा कानून की मांग पर ठोस आश्वासन मिलने तक हड़ताल जारी रहेगी. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फेमा) ने भी हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है.