Search
Close this search box.

रिमझिम बारिश में छत पर नाच रही थी लड़की, वीडियो में जो हुआ रिकॉर्ड, यकीन नहीं होगा

सीतामढ़ी.   बिहार में मानसून ने दस्‍तक दे दी है और राहत की खुशी में लोग बारिश का भरपूर मजा ले रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया रील्‍स बनाने वालों को भी नया मौका मिल गया है. यहां सीतामढ़ी परिहार प्रखंड के सिरसिया पंचायत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. यहां बारिश में भीगते हुए एक लड़की मुस्‍कान (13) अपने घर की छत पर नाच रही थी और इसका वीडियो रिकॉर्ड हो रहा था. तभी अचानक पड़ोस में आकाशीय बिजली गिरी और यह नजारा मोबाइल कैमरे में कैद हो गया.

मुस्‍कान कुमारी ने बताया कि बारिश की पहली- पहली फुहार थी तो रील बनाने का मन हुआ और अपनी सहेली के साथ घर की छत पर चली गई. यहां रिमझिम बारिश में डांस कर रही थी कि अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई और पूरी छत पर रोशनी आ गई. इससे मैं बेहद घबरा गई और दौड़ते हुए घर की ओर भागी. उसके पिता राघवेंद्र भगत ने बताया कि यह तो ईश्‍वर की कृपा थी कि आकाशीय बिजली कहीं और गिरी, यदि वह इस घर या इसके आसपास भी गिरती तो बड़ा हादसा हो जाता.

ये भी पढ़ें : रात में पकड़ाई चीनी महिला, नेपाल बॉर्डर से कर रही थी घुसपैठ, सुरक्षा एजेंसियों में मच गया हड़कंप

आपदा प्रबंधन विभाग फैला रहा जागरुकता, फिर भी नहीं मान रहे युवा
दरअसल,  आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा वज्रपात, आकाशीय बिजली से बचाव को लेकर शहर से लेकर गांव तक जागरूकता फैलाई जाती है. लोगों को समझाया और बताया जाता है कि बारिश और उस दौरान होने वाले वज्रपात के कहर से बचें. इधर, आजकल युवाओं में रील बनाने का नशा इस कदर हावी है कि जिंदगी और मौत की परवाह तक नहीं रहती.

ये भी पढ़ें : सोने के सिक्‍के लेकर घूमते थे गांव-शहर, ज्‍वेलरी शॉप्‍स पर कराते थे जांच, फिर जो होता था, नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें : ‘मेरे कमरे में एसी है वहीं सोया करो’, ट्रेनी महिला इंस्‍पेक्‍टर ने रो-रोकर बताई अफसर की करतूत, फिर जो हुआ…

वी‍डियो में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम, बाल-बाल बच गई लड़की
ऐसा ही एक लाइव तस्वीर सामने आई है जो बरसात के वक्त खुले आसमान के नीचे रील बनाती एक युवती को वज्रपात से सामना करना पड़ गया. गनीमत रही की यह युवती बाल-बाल बच गई. वज्रपात का कहर युवती के बगल से निकल गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोगों का कहना है कि ईश्‍वर ने लड़की की रक्षा की है तो दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं कि आकाशीय बिजली से बचने के इंतजाम कराए जाने चाहिए.

Tags: Bihar News, Bihar news today, Bihar viral news, Disaster management, Disaster Management Department, Monsoon news, Natural Disaster, Pre Monsoon Rain, Viral video news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool