चंडीगढ़, 13 अगस्त 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के माहौल को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा सारसा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह को हरियाणा सरकार द्वारा दी गई 21 दिन की फर्लो छुट्टी पर सियासी बवाल मच गया है. हालांकि पैरोल या फरलो मिलना एक कानूनी घटना है, लेकिन राजनीतिक हलके हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा डेरा प्रमुख को लेकर लिए गए इस फैसले को कुछ महीनों बाद हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को फरलो या पैरोल न देने संबंधी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की याचिका खारिज कर दी और आदेश दिया कि हरियाणा सरकार इस मामले में कानून के मुताबिक फैसला ले.
मंगलवार को हरियाणा सरकार ने राम रहीम को छुट्टी दे दी है, जिसके तहत डेरा सिरसा प्रमुख भी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा स्थित डेरे में पहुंच गए हैं. आगामी 15 अगस्त को डेरा प्रमुख का जन्मदिन है, जिसे डेरा श्रद्धालु बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. बेशक डेरा प्रबंधन इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरियाणा सरकार ने डेरा प्रमुख को यह फरलो तब दी है, जब बीजेपी इसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. कुछ महीने जलाने में लगे रहे