‘रात में 3 बजे कई बार फोन कर बुलाया… और मैं घंटों रोती रही’, डांसिंग क्वीन का कास्टिंग काउच पर फूटा दर्द

मुंबई. टीवी की दुनिया पर राज करने वाला डांसिंग रियालिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन को जीतने वाली डांसिंग क्वीन मनीषा रानी ने कास्टिंग काउच का किस्सा शेयर किया है. अपने डांस मूव्स और जॉली नेचर से सभी का दिल जीतने वाली मनीषा रानी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से बाहर हो गईं हैं. इस शो से बाहर होने के बाद मनीषा रानी ने 1 इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में मनीषा रानी ने बताया कि कैसे उन्हें 1 इंसान ने कास्टिंग काउच के नाम पर बेवकूफ बनाया था.

मनीषा रानी ने बताया कि उस व्यक्ति ने उन्हें रात में 3 बजे कई बार फोन किया था. लेकिन मनीषा को जब सच्चाई मालूम पड़ी तो फूट-फूटकर रोती नजर आईं थीं. मनीषा रानी ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने भी मुंबई में कास्टिंग काउच झेला है. हालांकि मैं पूरी तरह इसका शिकार नहीं हो पाई. मैं जब मुंबई में थी तो 1 इंसान से मेरी मुलाकात हुई. उसने मुझे बताया कि वो बिग बॉस की टीम का हिस्सा है. मैं उससे अलग-अलग जगहों पर कई बार मिली.

1 बार तो जब मैं अपने घर आई थी तो उसका फोन आया कि ऑडिशन शुरू हो गए हैं, मुंबई आ जाइये. मैंने जल्दबाजी में टिकट लिया और मुंबई आ गई. 1 बार तो उसी इंसान ने मुझे रात में 3 बजे फोन कर अपने घर बुलाने की भी फरमाइश कर डाली. लेकिन मैंने उसके घर जाने से मना कर दिया. इस बात से वो काफी नाराज हो गया. हालांकि बाद में मुझे पता चल गया कि वो सही आदमी नहीं था. इस बात की जानकारी के बाद मैं खूब रोई थी.’

‘झलक दिखला जा’ शो ने बनाया था स्टार
बिहार की रहने वाली मनीषा रानी ने ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन को जीतकर पहचान हासिल की थी. मनीषा रानी ने इससे पहले खूब संघर्ष किया था. मनीषा अपनी स्ट्रगल को लेकर भी खुलकर बात करती नजर आती हैं. मनीषा रानी ने कई साल कोलकाता में स्ट्रगल किया था. इसके बाद मुंबई आईं थीं. यहां डांस की दुनिया में अपनी जमीन तलाशते हुए मनीषा रानी ने खूब ऐड़ियां रगड़ी थीं. अब मनीषा रानी टीवी की दुनिया की स्टार बन गईं हैं. मनीषा रानी सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैं. मनीषा रानी को 12.5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool