नई दिल्ली. यूं तो इंडस्ट्री में अब तक कई हॉरर फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन साल 2018 में एक ऐसी हॉरर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे. ये फिल्म साल 2018 की बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म का अनोखे हॉरर ने मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था. जानें कौन सी थी वो फिल्म.
साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली इस फिल्म की कहानी और किरदारों ने लोगों का ऐसा दिल जीता था कि आज भी हॉरर फिल्मों का जिक्र होता है तो इस फिल्म का नाम जरूर आता है. ये फिल्म आपको शुरुआत से अंत तक सीट से बांधे रखने का काम करती है. फिल्म का अनोखा हॉरर लोगों को डराने में कामयाब साबित होता है. आज भी लोग इस फिल्म को देखकर सिहर उठते हैं.
आमिर खान के बेटे का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, लुक देख हो जाएंगे हैरान, फिल्म के लिए घटाया 26 किलो वजन
2018 की बड़ी हिट
आज भी इस फिल्म के कंसे हुए निर्देशन के लिए लोग डायरेक्टर की खूब वाह वाही करते हैं. वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि सोहम शाह के लीड रोल वाली फिल्म ‘तुम्बाड़’ है. इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया तुम्बाड़ का गहरा राज देख लोगों की डायरेक्टर की काबिलियत पर यकीन ही नहीं कर पाए थे. साल 2018 की ये बड़ी हिट साबित हुई थी.
ऑस्कर के लिए भेजने की भी हुई थी मांग
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम्बाड़’ के हॉरर की खूब चर्चा हुई थी. ये फिल्म जितनी डरावनी थी उतनी ही दिलचस्प भी है. इस फिल्म की कहानी, डायलॉग, स्क्रीप्ले और म्यूजिक लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा. इस फिल्म का क्रेज ऐसा था कि इसे ऑस्कर के लिए भेजने की भी मांग होने लगी थी. आईएमडीबी पर 8.2 रेटिंग के साथ 104 मिनट की इस फिल्म को आप एमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 22:31 IST