सीकर : राजस्थान में तेज आंधी का दौर शुरू हो गया है. आज देर रात तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश होगी. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज 26 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान व आसपास के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से आज उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं अचानक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
राजस्थान में धूल भरी अंधी का दौर शुरू
अप्रैल के महीने के अंत के साथ ही राजस्थान में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधियों का दौर शुरू हो गया है. अब मई, जून और जुलाई माह में राजस्थान के कई इलाकों में धूलभरी आंधियां चलेगी और तपा देने वाली गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार कल 27 अप्रैल से आगामी चार-पांच दिन अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
जोधपुर और बीकानेर संभाग में चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी. इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग में आने वाले 24 घंटों के दौरान 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलेगी.
यह भी पढ़ें : झालावाड़ में ‘रावण’ ने डाला वोट और कहा, मैंने तो मतदान कर दिया…अब आपकी बारी, VIDEO
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 23:06 IST