राजधानी एक्सप्रेस में रखे थे 3 लावारिस बैग, TTE को हुआ शक, आधी रात में ली तलाशी, सब रह गए दंग- unclaimed 3 Trolley bags in New Delhi Rajendra Nagar Rajdhani Express at Prayagraj Junction TTE got shocked to see liquor smuggling unbelievably

प्रयागराज. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौराहों, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में आरपीएफ ने प्रयागराज में राजधानी एक्सप्रेस में तीन बैग में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी. प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में 48 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी गई. बरामद शराब ट्रॉली बैग में छिपाई गई थी. शराब से भरे ट्राली बैंग को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ट्रेन में लावारिस ट्रॉली बैग की सूचना पर आरपीएफ ने कब्जे में लिया.

बैग खोलने पर अलग-अलग ब्रांड की 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं. बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 55 हजार रुपये बताई गई. आरपीएफ ने शराब से भरे बैग को कब्जे में लेकर आबकारी निरीक्षक को सौंप दिया. आबकारी विभाग भी मामले में कार्रवाई कर रहा है. बैग किसका है. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. आरपीएफ ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.

दुल्हन ने घुमाया दूल्हे को फोन, पूछा- बारात कहां तक पहुंची, मिला प्यार भरा जवाब, फिर नहीं हो पाई शादी

जानकारी के मुताबिक, राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जा रही थी. ट्रेन के कोच एच 1 ( एसी प्रथम श्रेणी कोच) में तीन ट्रॉली बैग रखे थे. तीन ट्रॉली बैग कई घंटे से लावारिस हालत में एक ही जगह पर रखे थे. कोच में तैनात टीटीई को शक हुआ. उसने यात्रियों से बैग के संबंध में पूछताछ की लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जताई. आनन-फानन में सूचना कंट्रोल रूम को भेजी गई.

ट्रेन छूटने पर वापस घर पहुंचा पति, दरवाजा खोलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर जो हुआ…

इसी बीच ट्रेन 12:10 पर प्रयागराज जंक्शन पहुंच गई. आरपीफ ने तीनों बैग बरामद कर लिए. जब तीनों बैग खोले गए तो उनमें 48 बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 55000 रुपये आंकी गई. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब के बारे में आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद को सूचित किया गया. आबकारी विभाग अग्रिम कार्रवाई कर रहा है.

Tags: Prayagraj News, Shocking news, UP news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool