रांची. रांची रेल मंडल से दक्षिण भारत या यूपी जाने वाले लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक अहम सूचना है. टेक्निकल कारण की वजह से कई ट्रेनों की टाइमिंग चेंज की गई है. वहीं, कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का परिचालन का आंशिक समापन किया गया है. ऐसे में ट्रेन में टिकट कराने से पहले एक बार यह लिस्ट जरूर चेक कर लें. रांची मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
ये ट्रेन रद्द रहेगी
18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 12.06.2024 को रद्द रहेगी.
ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन
– 18311 विशाखापटणम-बनारस द्वी साप्ताहिक एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 12.06.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे 45 मिनट विलंब से विशाखापटनम से प्रस्थान करेगी.
-06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल यात्रा प्रारंभ दिनांक 12.06.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 4 घंटे विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी.
-06092 बरौनी-कोचुवेली स्पेशल यात्रा प्रारंभ दिनांक 11.06.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 4 घंटे विलंब से बरौनी से प्रस्थान करेगी.
ट्रेनों का आंशिक समापन
– 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 11.06.024 का संबलपुर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा तथा इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
– 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का यात्रा प्रारंभ दिनांक 12.06.2024 को हटिया के स्थान पर संबलपुर स्टेशन से आशिक प्रारंभ होगा तथा इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
– 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 11.06.2024 का हटिया स्टेशन पर आंशिक समापन होगा तथा इस ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
– 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का यात्रा प्रारंभ दिनांक 12.06.2024 को संबलपुर के स्थान पर हटिया से आंशिक प्रारंभ होगा तथा इस ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 11:01 IST