रांची से भागलपुर और इस्लामपुर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां रुकेगी

धनबाद (झारखंड). रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन के लिए समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. इसी कड़ी में रांची-भागलपुर और रांची-इस्लामपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है. रेलवे के निर्णय से इस रूट के यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है.

गाड़ी संख्या 08014/08013 रांची-भागलपुर समर स्पेशल बोकारो, धनबाद, मधुपुर, झाझा, किउल के रास्ते चलेगी. यह समर स्पेशल 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को रांची से 23.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 3.45 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 3.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. शुक्रवार को ही 12.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

वहीं वापसी में 08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 22.55 बजे धनबाद पहुंचेगी. यहां से 23.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. शनिवार को 3.30 बजे रांची पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 08624/08623 रांची-इस्लामपुर समर स्पेशल बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, पटना के रास्ते चलेगी. यह समर स्पेशल 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को रांची से 8.20 बजे खुलकर 11.35 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 11.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन 12.50 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 12.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. शनिवार को ही 19.10 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में 08623 इस्लामपुर-रांची समर स्पेशल 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को इस्लामपुर से 21.50 बजे खुलकर रविवार को 03.48 बजे कोडरमा पहुंचेगी. यहा से 03.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान कर 5.10 बजे गोमो पहुंचेगी. यहां से 5.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी रविवार को ही 9.30 बजे रांची पहुंचेगी.

Tags: Dhanbad news, Local18, Special Train, Train news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool