रांची. झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने महारैली का आयोजन किया. इस रैली को ‘उलगुलान न्याय महारैली’ का नाम दिया गया था. इस दौरान मंच पर बड़े-बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे इसके साथ ही मंच पर दो खाली कुर्सियां रखी गईं. एक जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए और दूसरी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए. उनकी जगह नीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन ने मंच साझा किया.
कल्पना सोरेन ने पढ़ा हेमंत का संदेश
रैली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने उनका संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष शासित राज्यों में सरकारें गिराने का काम कर रही है. हम लोकतंत्र को विफल नहीं होने देंगे. हेमंत सोरेन द्वारा जेल से भेजे गए संदेश को पढ़ते हुए कल्पना ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मेरे पति हेमंत सोरेन को चुनाव से ठीक पहले उन ताकतों ने जेल में डाल दिया, जो उनकी सरकारों के खिलाफ साजिश रच रहे थे. विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन भाजपा और ऐसी ताकतों को झारखंड से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी मौजूदा चुनाव जीतती है तो यह आदिवासियों के लिए एक ‘बड़ा खतरा’ होगा.
भारी संख्या में लोग रैली में पहुंचे
रैली के दौरान भीड़ ने ‘जेल के ताले टूटेंगे, हेमंत सोरेन छूटेंगे’ और ‘झारखंड झुकेगा नहीं’ जैसे नारे लगाए. झारखंड की राजधानी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने के बावजूद भारी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए. चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच सभी रैली के समर्थन जुटे रहे. ‘उलगुलान’ शब्द, का अर्थ क्रांति है, जिसे आदिवासियों के अधिकारों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ बिरसा मुंडा की लड़ाई के दौरान गढ़ा गया था.
मालूम हो कि हेमंत सोरेन को कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. दूसरी तरफ केंद्रीय एजेंसी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को भी शराब नीति से जुड़े घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. रांची में हुई इंडि गठबंधन की इस रैली का झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव पर कितना और कैसा असर पड़ता है, ये आने वाला वक्त ही बता पाएगा.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Arvind kejriwal, Hemant soren, INDIA Alliance, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 08:55 IST