रहस्मय ढंग से लापता हो गया था किशोर, अब अगमकुआं रेलवे ट्रैक से मिला शव, परिजनों ने पठान टोली में किया जमकर हंगामा

पटना. पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के नूरानी बाग मोहल्ले से बीते 11 मई से रहस्मय ढंग से लापता 16 वर्षीय मोहम्मद असगर का शव अगमकुआं रेलवे ट्रैक से बरामद होने पर मृतक के परिजनों और मोहल्लेवासियों का आक्रोश भड़क उठा. परिजनों ने शव को पठान टोली के पास सड़क पर रखकर अशोक राजपथ को घंटो जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई. वहीं सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों को समझा बुझाकर सड़क पर परिचालन सामान्य कराया.

इस मौके पर आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले वासियों ने किशोर की हत्या किए जाने की बात दोहराते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की. बताया जाता है कि मृतक के बड़े भाई फैजुल रहमान की आपसी रंजिश में अपराधियों द्वारा एक वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में मृतक के परिजनों और मोहल्ले वासियों ने जेल से छूटे अपराधियों पर ही मोहम्मद असगर की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

पूरे मामले पर पूछे जाने पर मौके पर मौजूद मृतक के पिता मो. जियाउर रहमान ने बताया कि एक वर्ष पूर्व खाजेकला थानाक्षेत्र में उनके बड़े बेटे फैजुर रहमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों पर ही छोटे बेटे मोहम्मद असगर की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पूरे मामले की जांच किए जाने का भरोसा दिलाते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 16:41 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool