रवनीत सिंह बिट्टू ने लुधियाना में निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा
लुधियाना में 21 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनावों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जमकर हमला बोला। बिट्टू ने कहा कि आप सरकार पहले तो निकाय चुनाव करवाने से डर रही थी, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि चुनाव में उनकी हार तय है। लेकिन अब जब अदालत ने चुनाव करवाने का आदेश दिया है, तो मजबूरी में सरकार को यह चुनाव करवा रहे हैं।
आप सरकार पर गंभीर आरोप
बिट्टू ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने जानबूझकर भाजपा नेताओं के वोट काटे हैं, खासकर वार्ड नंबर 83 में भाजपा उम्मीदवार नमिता मल्होत्रा के ससुर और पूर्व एसपी सतीश मल्होत्रा का वोट काटा गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी फाइनल सूची में सतीश मल्होत्रा का नाम नहीं था, जबकि उनकी वोटिंग जानकारी पहले मौजूद थी। बिट्टू ने इस मामले में डी.सी. से मिलकर शिकायत दी है और इसे लोकतंत्र का चीर हरण बताया है।
सतीश मल्होत्रा की प्रतिक्रिया
पूर्व एसपी सतीश मल्होत्रा ने कहा कि उनका वोट जानबूझकर काटा गया है। उन्होंने डी.सी. जितेन्द्र जोरवाल से भी मुलाकात की, जिन्होंने वोट बनाने में असमर्थता जाहिर की। मल्होत्रा ने बताया कि 12 दिसंबर तक उनका वोट बन सकता था, लेकिन अब यह संभव नहीं है। वे इस मामले को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में ले जाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि विधान सभा और लोकसभा की सूची में उनका नाम था, लेकिन नई वोटर सूची में नाम नहीं था। यह जिला प्रशासन और बीएलओ की बड़ी लापरवाही है।