CBSE ने अब से कुछ देर पहले 10th बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. टॉप 100 की सूची में मध्य प्रदेश से सिर्फ एक छात्रा ने जगह बनायी है. रतलाम की छात्रा आस्था रघुवंशी 67 वें स्थान पर रहीं.
आस्था रघुवंशी, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा हैं. आस्था ने 497 मार्क प्राप्त किए. इस स्कूल में दूसरे नंबर पर प्रियदर्शिनी जैन 491.00 (98.20) और 488.00 अंक हासिल कर (97.60) आदित्य जोशी तीसरे स्थान पर रहे.
रतलाम के इस सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी रहा. इस स्कूल से इस बार कुल 318 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 78 ने 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक हासिल किए. 84 स्टूडेंट्स के 80से 89 अंक आए. 66 स्टूडेंट् ने 70 से 79 अंक हासिल किए जबकि 26 स्टूडेंट्स के 50 से 59 फीसदी और 5 स्टूडेंट्स के 40 से 49 फीसदी अंक बने.
10 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें – वोट डालने घर आए आशुतोष राणा को याद आयी मास्साब से पड़ी पिटाई
स्वरा भास्कर का तंज-,भगवा पहनने से कोई ‘साधु’ नहीं हो जाता
मां की मौत के बाद देश के लिए निभाया फर्ज, दाह संस्कार से पहले मतदान
.
Tags: Cbse, CBSE 10th Class Result, CBSE board results, Madhya pradesh news, Ratlam news
FIRST PUBLISHED : May 6, 2019, 16:13 IST