रणबीर कपूर ने किया ‘रामायण’ फिल्म में अपनी भूमिका की पुष्टि, रावण के रोल में यश और साई पल्लवी भी होंगे शामिल
एक्टर रणबीर कपूर ने कंफर्म कर दिया है कि वह नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। रणबीर ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बताया कि वह फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे। उन्होंने इस परियोजना को एक सपना बताया और कहा कि यह भारतीय संस्कृति और उसकी महानता को दिखाती है। रणबीर ने फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा और निर्देशक नितेश तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि वह इस महाकाव्य का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।
कुछ समय पहले प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि ‘रामायण’ को पर्दे पर लाने की यह यात्रा 5000 साल पुरानी कहानी को एक नया आकार देने की कोशिश है।
वहीं, यश ने भी हाल ही में इंटरव्यू में पुष्टि की थी कि वह फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं और यह भूमिका उनके लिए रोमांचक है। यश ने कहा कि रावण के किरदार की गहराई और जटिलताएं उन्हें बेहद आकर्षित करती हैं।
‘रामायण’ फिल्म की खास बातें:
-
फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये से अधिक है।
-
फिल्म को प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा, मधु मंटेना और अल्लू अरविंद मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
-
फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करने के लिए वॉर्नर ब्रॉस के साथ डील की जा रही है।
-
म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर पर ऑस्कर विजेता कलाकार हंस जिमर और एआर रहमान काम कर रहे हैं।
-
फिल्म की वीएफएक्स पर ऑस्कर विजेता कंपनी DNEG का योगदान रहेगा।
-
‘रामायण’ हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।