आगरा: आगरा में शनिवार और रविवार को लगने वाले पुलिस परामर्श केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी ही पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी बुलेट चलाती है और दिनभर गुटखा चबाती है. साथ ही महंगे शौक रखती है. इसी के चलते अब उसका घर टूटने की नौबत पर है. पत्नी के इन्हीं महंगे शौक की वजह से पति अब कर्जदार हो गया है. अब पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता है. लेकिन. इस पर बुलेट रानी पत्नी का कहना है कि बुलेट चलाना उसका पहला प्यार है. मेरे गुटखा खाने की पति को शादी से पहले जानकारी थी. बुलेट मेरे पिता ने दिलवाई है और मैं इसे नहीं छोडूंगी.
परामर्श केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने बताया कि जगदीशपुर क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 2020 में सदर थाना क्षेत्रसेवला के रहने वाले एक युवक से हुई थी. पति जूता कारीगर है. पति ने बताया है कि वह मजदूरी करके दिन में ₹300 कमाता है. पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि पत्नी अब मेरे साथ नहीं रहती है. उसने मायके में घर बनवा लिया है. पत्नी दिन भर गुटखा खाती है और बुलेट पर घूमती है. चाहे वह बाजार जाना हो या फिर रिश्तेदारी में, हर जगह बुलेट से जाती है. पत्नी की इन्हीं शौक और हरकतों की वजह से अब वह उसे अपने साथ रखना नहीं चाहता है.
पति-पत्नी को दी दूसरी काउंसलिंग की तारीख
काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पति और पत्नी की काउंसलिंग की जा रही है. अभी एक दूसरे के साथ रहना नहीं चाहते हैं. इसलिए दोनों को अगली तारीख दी गई है और दोनो की काउंसलिंग की जाएगी. ताकि, परिवार टूटने से बचाया जा सके. पति और पत्नी हंसी-खुशी के साथ रहें, यही कोशिश की जाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 15:59 IST