Search
Close this search box.

योगनगरी में अब आसमान से रखी जाएगी यातायात व्यवस्था पर नजर, ड्रोन से होगी पेट्रोलिंग

ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश प्राकृतिक सुंदरता से घिरी एक सुंदर जगह है. गर्मियों की छुट्टियां पड़ते ही सभी यहां घूमने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं. हर साल लगभग लाखों की संख्या में लोग ऋषिकेश पहुंचते हैं. इसी के चलते ऋषिकेश में काफी जाम देखने को मिलता है. वहीं वीकेंड पर ऋषिकेश और आसपास के इलाके में पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. पर्यटकों के वाहनों से शहर की सड़कें पैक हो जाती हैं. जगह-जगह ओवर ट्रैफिक लोड की वजह से जाम लगा रहता है. वहीं अब सड़क पर जाम पुलिस पेट्रोलिंग में बाधा नहीं बनेगा. अब पुलिस के लिए पेट्रोलिंग ड्रोन करेगा. जी हां ड्रोन यातायात नियंत्रण व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई भी कर रहा है. अब तक ड्रोन से करीब 700 चालान किए जा चुके हैं.

ड्रोन से पुलिस कर सकेगी पेट्रोलिंग

बीते दिन सोमवार को इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप एक होटल में पुलिसकर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को यातायात नियंत्रण में ड्रोन की भूमिका पर जानकारी दी गई. कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होते हैं, ऐसे स्थानों की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से नहीं हो पाती है. साथ ही कई बार जाम लगने या दूरी अधिक होने पर पुलिस का घटना स्थल पर समय से पहुंचना संभव नहीं होता. वहीं अब ऐसे में ड्रोन द्वारा निगरानी रख जानकारी जुटाई जा सकती है.

रात में भी पेट्रोलिंग करेगा ड्रोन

आपको बता दें कि ड्रोन कैमरा रात में भी पेट्रोलिंग कर सकता है. इसके लिए ड्रोन पर उच्च गुणवत्ता के नाइट विजन कैमरे लगे होते हैं. साथ ही यह हल्की बारिश में भी कार्य करेगा. शुरुआती दौर में ऋषिकेश शहर में ड्रोन उड़ान के लिए दो डाक स्टेशन बनाए गए हैं. यह ड्रोन सेवा डायल 112 से भी जुड़ी है. किसी घटना की सूचना 112 पर मिलने पर उस स्थान के लिए तत्काल ड्रोन भी रवाना किया जा रहा है.

FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 14:29 IST

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool