ये क्‍या कह गए उद्धव ठाकरे? शिवसेना प्रमुख के इस बयान से उड़ जाएंगे BJP नेताओं के होश!

हाइलाइट्स

इंडिया गठबंधन ने चुनावों में उम्‍मीद से बेहतर प्रदर्शन किया.पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश में सरकार बनाने का दावा किया है.उद्धव ठाकरे ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर बड़ा बयान दिया.

मुंबई. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. भले ही बीजेपी अपने दम पर 272 सीटें नहीं जीत पाई हो लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी ने नतीजों के बाद अपने पहले बयान में यह साफ कर दिया है कि वो ही पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बाद देश के पीएम बनने जा रहे हैं. पीएम के दावों से उलट शानदार प्रदर्शन से उत्‍साहित शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे बीजेपी नेताओं की टेंशन बढ़ना तय है. उन्‍होंने भी देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बुधवार को इंडियाा गठबंधन की बैठक होनी है, जिसमें प्रधानमंत्री के चेहरे पर फैसला होगा.

रात 10 बजे तक के रुझानों के मुताबिक इंडिया गठबंध को देश में 234 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं एनडीए इस बार 291 सीटों पर आगे है. बीजेपी इस वक्‍त 240 सीटों पर आगे है. एनडीए बहुमत को पार कर चुका है. वहीं, इंडिया गठबंधन बहुमत से 38 सीट पीछे है. उद्धव ठाकरे ने नतीजों और रुझानों के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 272 सीट के साधारण बहुमत के आंकड़े से चूक जाएगी.

यह भी पढ़ें:- कभी टूटते-टूटते बचा था गठबंधन… राहुल का एक समझौता, फिर UP के दो लड़कों ने उड़ा दिया गर्दा!

‘नीतीश से हो रही बात’
ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ गठबंधन में उनके शामिल होने की संभावना पर बातचीत कर रहे हैं. जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू से बातचीत की जा रही है. ठाकरे ने आरोप लगाया कि संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू और कुमार दोनों भाजपा से परेशान हैं. रुझानों पर ठाकरे ने कहा, ‘‘आम आदमी ने अपनी ताकत दिखा दी है. अगली सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने की जरूरत है. बुधवार को (दिल्ली में) ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री के चेहरे पर फैसला किया जाएगा.’’

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Chandrababu Naidu, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Uddhav thackeray

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool