Search
Close this search box.

यूपी से US तक छा गईं… झारखंड की मां-बेटी, मिलकर शुरू किया ये काम, इंस्टाग्राम से बनी पहचान  

रांची. कहते हैं सीखने की और काम करने की कोई उम्र नहीं होती. जब आपकी इच्छा हो तब आप नई चीज सीख सकते हैं और शुरुआत कर सकते हैं. बस आपके अंदर ईमानदारी और लगन होनी चाहिए. इस बात को सच कर दिखाया है झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाली नीतू ने, जिन्होंने 55 साल की उम्र में अपने घर से ही बिजनेस शुरू किया और अपनी बेटी के साथ मिलकर आज एक सफल बिजनेस वुमन हैं.

नीतू ने लोकल 18 को बताया कि मैं और मेरी बेटी ने मिलकर घर के डेकोरेटिव आइटम्स बनाने का काम शुरू किया. हालांकि, डेकोरेटिव आइटम्स बनाने का काम मैं करती हूं और मेरी बेटी इसकी मार्केटिंग का काम करती है. मेरी बेटी का मॉडर्न आइडिया और मेरा ओल्ड टच दोनों मिलकर एक परफेक्ट कंबिनेशन बने और आज हम दोनों ही काफी अच्छा बिजनेस कर रही हैं. हमको खूब रिस्पांस मिल रहा है.

त्योहार के हिसाब से काम
नीतू बताती हैं कि हम लोग त्योहार के हिसाब से डेकोरेटिव आइटम्स बनाते हैं. जैसे अगर करवा चौथ होता है तो डिजाइनर लोटा, डिजाइनर थाली, डिजाइनर दुपट्टा बनाने का काम करते हैं. जब दिवाली होती है तो डिजाइनर शुभ-लाभ का साइन, घर में फैशनेबल रंगोली, रेडीमेड रंगोली व डिजाइनर कैंडल्स ये सारी चीज बनाते हैं.

सारा काम हाथ से
आगे बताया कि होली में डिजाइनर पिचकारी, घर के लिए खूबसूरत लटकन. इसके अलावा सालों इस्तेमाल आने वाली चीजें जैसे डिजाइनर झूमर, पेन स्टैंड, खूबसूरत कड़े आदि भी बनाते हैं. सारे आइटम हाथ से बनाए जाते हैं, मशीन का कोई काम नहीं होता. इन सब की कीमत ₹50 से लेकर 1500 तक रहती है. जैसे अगर आप करवा चौथ की थाली लेती हैं तो उसकी कीमत 500 से ₹600 की रेंज में है.

यूपी से यूएस तक डिमांड
नीतू बताती हैं कि उनके डेकोरेटिव आइटम्स यूपी, बिहार, आसपास के राज्य, झारखंड के सभी जिले और अमेरिका तक जाते हैं. दरअसल, रांची के कई ऐसे लोग हैं जो अमेरिका में बसे हैं. एक बार जो हमसे सामान खरीद लेते हैं, उसके बाद वह खासकर डिमांड करके हमी से मंगवाते हैं. हम भी दिल्ली व कोलकाता से खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम्स खुद जाकर पसंद करके लेते हैं व क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते.

हर महीने इतनी कमाई
आगे बताया कि खासकर इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर मेरी बेटी मार्केटिंग करती है, व्हाट्सएप और फेसबुक का भी इस्तेमाल करती है और अपना पेज बनाई है. जहां पर हर प्रोडक्ट की जानकारी देते हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम से भी हमारे पास कई ऑर्डर आते हैं. एक महीने की 50,000 तक की कमाई हो जाती है.

Tags: Local18, New Business Idea, Ranchi news, Success Story

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool